Thursday, February 4, 2010

इ टी हिंदी - एक अच्छा अखबार

कुछ दिनों पहले ही मुझे ई टी हिंदी पदने का मौका मिला पढकर दिल खुश हो गया बिजनेस व अर्थ जगत की जितनी जानकारी इसमें दी जाती है, शायद ही किसी और हिंदी अखबार में दी जाती हो ! इसका मुखप्रष्ठ आकर्षित करता है 'सबसे बड़ा रुपैया' अच्छा लगा देश विदेश की आर्थिक समीक्षा, शेयर बाज़ार के सभी पहलुओं पर नज़र , बाज़ार में रुझान आदि जानकारी छोटे, मझोले व बड़े इन्वेस्टर्स और ट्रेडर सभी के लिए फायदेमंद हैं में अब इसे नियमित रूप से पढता हूँ मुझे रोज़ सुबह इसका इंतज़ार रहता है

No comments:

Post a Comment